
फरसियां हाई स्कूल में नाराज ग्रामीण और छात्र छात्राओं ने जड़ा ताला तहसीलदार से सकारात्मक चर्चा के बाद तालाबंदी कार्यक्रम स्थगित…..
धमतरी-नगरी :- फरसियां के हाई स्कूल भवन के लिए 1 एकड़ 10 डिसमिल जमीन दान करने वाले स्व. ईतवारी राम चिंडा के नाम पर भवन का नामकरण करने शासन के द्वारा किया गया वादा 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पूरा नहीं हुआ है। इसे लेकर आज छात्र छात्राओं और ग्रामीण के द्वारा स्कूल में ताला बंदी किया गया। तालाबंदी की खबर से नगरी तहसीलदार थाना प्रभारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने पहुंच कर ग्रामीणों से सकारात्मक चर्चा किया इस दौरान तहसीलदार ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों की मांग जायज है जिसे शासन तक पहुंचाया जाएगा, इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, तत्पश्चात स्कूल में जड़े ताला को खोला गया।
उल्लेखनीय है स्कूल भवन निर्माण के समय स्व.चिंडा ने बिना मुआवज़ा लिए अपनी जमीन दान किया था जिसके बदले शासन और शिक्षा विभाग ने वादा किया था कि भवन का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।
लेकिन साल दर साल बीतने के बाद भी नामकरण की कार्रवाई अब भी अधूरा है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को जल्द ही दानदाता के नाम पर स्कूल के नामकरण करने की मांग की है उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र रूप से ब्लाक मुख्यालय म आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान मुख्य रूप से फरसियां सरपंच केशव टेकाम त्रिलोक साहू सुभाष कश्यप शिवदयाल साहू चंद्रिका प्रसाद साहू शिवप्रसाद प्रजापति भारत साहू उमेश साहू चंद्र कुमार सिन्हा खम्मन साहू हरख साहू नीलांबर साहू रितेश पारख अरुण प्रजापति श्रीमती पूर्णिमा शांडिल्य श्रीमती अनीता साहू श्रीमती चंदा साहू सहित दानदाता स्व.इतवारी राम चिंडा के परिवार के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।