A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

विधायक सुरेंद्र सिंह ने दिखाया हरी झंडी, दुबौली बाजार से गोरखपुर के लिए नयी बस सेवा शुरू

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं, अब गांव से सीधे शहर तक सफर होगा आसान!"

कुशीनगर। फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जंगल लाला छपरा के दुबौली बाजार से गोरखपुर के लिए एक नई बस सेवा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर स्थानीय जनता में खासा उत्साह देखने को मिला।

विधायक ने कहा कि यह नई बस सेवा क्षेत्रीय लोगों के लिए बड़ी सौगात है, जिससे ग्रामीणों को अब गोरखपुर आने-जाने में सुविधा होगी। खासकर विद्यार्थियों, मरीजों और व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर गांव को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ा जाए, और यह उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लोगों ने विधायक का आभार जताया और नियमित बस संचालन की उम्मीद जताई।

विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने जल्द ही अन्य रूटों पर भी बस सेवाएं बढ़ाए जाने की घोषणा की गई।

वंदे भारत न्यूज से मान्धाता कुशवाहा

Back to top button
error: Content is protected !!