
महामंत्री राकेश जैन के आयंबिल मासखमन पर समाज में खुशी की लहर स्वागत समारोह सोमवार कोआयंबिल दिवस के रुप मे किया जायेगा स्वागत
रिपोर्टर इंद्रजीत
लोकेशन कालावाली
कालांवाली, 10 अगस्त ( ). एस.एस. जैन सभा कालांवाली के महामंत्री श्री राकेश जैन चौधरी अपनी आयबिल मासखमन तपस्या पर संपूर्ण जैन समाज में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है। इस अवसर पर राकेश जैन का भव्य स्वागत हरियाणा सिहनी,पंजाब वीरांगना महासाध्वी श्री सर्वज्ञ जी महाराज साहब,महासाध्वी नमिता जी महाराज के सानिधय मे किया जायेगा।
सभा के प्रधान सन्दीप जैन ने बताया की मासखमन तपस्या जैन धर्म की अत्यंत कठिन और उच्च कोटि की साधना मानी जाती है, जिसमें साधक निरंतर उपवास और संयम के साथ आत्मकल्याण की ओर अग्रसर होता है। महामंत्री श्री राकेश जैन की इस अद्वितीय साधना ने समाज में प्रेरणा का संचार किया है।
कल सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर जयकारों के साथ महामंत्री जी के निवास पर पहुंचकर समाजजन उनकी तपस्या की अनुमोदना करेंगे और पुण्य अर्जित करेंगे। इसी दिन श्री जितेन्द्र कैलाश दरवार में तपस्वी जी को मेहंदी भी लगाई जाएगी, जो परंपरागत रूप से उत्सव का प्रतीक है। उन्होने बताया की उनके स्वागत के लिए जैन समाज के श्रदालुओ द्वारा साध्वी जी की प्रेरणा से सोमवार को आई विल दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें धर्म के श्रद्धालु आयंबिल तपस्या कर मंत्री जी की तपस्या का स्वागत करेंगे
एस.एस. जैन सभा कालांवाली, संपूर्ण जैन बिरादरी और मंडी निवासी इस अवसर को विशेष रूप से मना रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे समय पर पहुंचकर इस पुण्य अवसर में भाग लें और महामंत्री जी की साधना से प्रेरणा प्राप्त करें।
श्री जैन ने बताया की यह तपस्या न केवल व्यक्तिगत आत्मकल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि समाज को भी संयम, त्याग और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश देती है। पूरे कालांवाली क्षेत्र में इस अवसर को लेकर धार्मिक उत्साह और उमंग का वातावरण है।