
मेरठ में दिनदहाड़े हत्याकांड – सरेआम सिर में गोली मारकर युवक की हत्या, इलाके में दहशत
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार की सुबह गोलियों की गूंज ने पूरे शहर को हिला दिया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर में दो हथियारबंद बदमाशों ने बीच सड़क पर चलते-चलते एक युवक को घेर लिया और उसके सिर में सटाकर गोली दाग दी। हमले की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए और वारदात के चंद सेकंड बाद ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक रोज की तरह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अचानक उसे रोका और बिना कुछ कहे नजदीक से गोली चला दी। गोली सीधे सिर में लगी, जिससे युवक मौके पर ही गिर पड़ा और उसने वहीं दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर खून का बड़ा धब्बा और गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं, जो वारदात की बर्बरता को साफ बयां कर रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मृतक का पिछले कुछ समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था और पुरानी रंजिश भी इस हत्या की अहम वजह हो सकती है। पुलिस दोनों एंगल पर गहन जांच कर रही है। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और बदमाशों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।
हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग घरों में दुबक गए हैं और घटना के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। कई लोगों ने मीडिया से बातचीत में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी किसी को मारने से नहीं डरते।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी हुई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। मेरठ पुलिस का कहना है कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
📌 संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📌 उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083