उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती में 6 अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार: सुनसान जगह यात्रियों से करते थे लूट

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती में 6 अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार: सुनसान जगह यात्रियों से करते थे लूट।।

बस्ती में थाना छावनी पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बस्ती, अयोध्या, गोण्डा और बाराबंकी में सक्रिय लूट और चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

खतमसराय से छह अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 12 मोबाइल, एक अर्टिगा कार, चोरी की मोटरसाइकिल, नकली पिस्टल, चाकू, डंडे, चांदी की चेन, स्मार्ट वॉच और 7,150 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक बस्ती ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को 25,000 रुपये का इनाम दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलीप मौर्या, अजय कुमार, कृष्णा यादव, रिशु कुमार, हर्षित श्रीवास्तव और सौरभ के रूप में हुई है। सभी आरोपी अयोध्या जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी गैंग बनाकर सुनसान स्थानों पर यात्रियों को लूटते थे। ये अर्टिगा कार पर नंबर प्लेट नहीं लगाते थे। संदिग्ध रूप से यात्रियों को बैठाकर नकली पिस्टल और हथियार दिखाकर नकदी, मोबाइल और अन्य सामान छीन लेते थे।

पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने 23 जुलाई से 4 अगस्त के बीच विभिन्न जिलों में कई लूट और चोरी की वारदातें की हैं। इनमें विक्रमजोत, अयोध्या बाईपास, नवाबगंज (गोण्डा) और जैदपुर (बाराबंकी) की घटनाएं शामिल हैं। आरोपियों ने एक आइसक्रीम विक्रेता, दूध बेचने वाले और अन्य राहगीरों से भी मोबाइल छीनने की बात कबूल की है।

बरामद सामान उनकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिला है। इस गिरोह को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य संभावित अपराधों की जांच जारी है और आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!