
रायबरेली -रायबरेली जिले में भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन पर पूरे दिन चहल-पहल बनी रही। इस बार प्रातः काल बेला से राखी बांधने के शुभ लग्न समय को देखते हुए घरों में बहनों के आगमन से खुशहाली का माहौल दिनभर छाया रहा। बहनों ने अपने पसंद की राखी भाईयों की कलाई में बांधते हुए उनकी आरती उतार कर मिठाई खिलाई। रक्षाबंधन पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहनों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन सेवा मुफ्त किये जाने से आवागमन हेतु बहनों में खुशहाली छाई रही। बाजारों, शापिंग मॉल तथा गिफ्ट्स कार्नर पर खरीददारी हेतु काफी भीड़ दिन भर दिखाई दी। प्राइवेट साधनों ई-रिक्शा ,आटो आदि की भी भारी मौजूदगी बहनों को यथास्थान पहुंचाने में काफी मदद की। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।