
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कार्य में लापरवाही और कर्तव्य पालन में उदासीनता बरतने वाले छह सब इंस्पेक्टरों पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को जारी आदेश में इन सभी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में विभिन्न थानों में निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। शिकायतों और आंतरिक रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं थे। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने यह निर्णय लिया।
एसपी ने साफ चेतावनी दी है कि पुलिस विभाग में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी या कर्मचारी जनता की शिकायतों और कानून-व्यवस्था के मामलों में कोताही बरतेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वंदे भारत न्यूज से मान्धाता कुशवाहा