
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट गाज़ीपुर
भरौली गोलंबर से गाजीपुर और बलिया मार्ग पर रक्षाबंधन के दिन 16 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। शुक्रवार रात 12 बजे शुरू हुआ जाम शनिवार शाम तक जारी रहा।
रक्षाबंधन की भीड़ सुबह से शाम तक गोलंबर पर बनी रही, जिससे यात्रियों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ा। महिलाओं को वाहनों के इंतजार में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
जाम भरौली गोलंबर से गाजीपुर मार्ग पर पखनपुरा तक लगभग 25 किलोमीटर और बलिया मार्ग पर सोहांव तक, जबकि बक्सर मार्ग पर भोजपुर से आगे तक करीब 20 किलोमीटर तक फैल गया।
जाम की वजह
रास्ते में खराब ट्रक, जिनके चालक ट्रक में ही सो गए।
भरौली गोलंबर स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर दो बड़े गड्ढे।
दो दिन पहले गड्ढों की वजह से प्याज लदा ट्रैक्टर और भूसी लदा ट्रक पलट चुका था, लेकिन मरम्मत नहीं हुई।
प्रभाव
घंटों जाम में फंसे यात्रियों की ट्रेनें छूट गईं।
दो एंबुलेंस भी जाम में अटकी रहीं।
गाजीपुर और बलिया बस स्टैंड पर वाहनों की कमी देखी गई।
बारिश से भरौली गोलंबर के तीनों तरफ कीचड़ से नारकीय स्थिति बन गई।
पुलिसकर्मी भी इस जाम को छुड़ाने में नाकाम रहे, जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ता गया।