
धमतरी-कुरुद:- मासूम की जिंदगी से खिलवाड़: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से 12 साल के बच्चे की मौत, इलाके में आक्रोश
धमतरी। जिले के कुरुद थाना क्षेत्र में लापरवाही और गैरकानूनी इलाज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने 12 वर्षीय मासूम नीरज की जिंदगी छीन ली। गलत इंजेक्शन लगने से बच्चे की मौके पर ही हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में गुस्सा और दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, कुरुद निवासी रेवा राम साहू का बेटा नीरज बीते दो-तीन दिनों से सर्दी और बुखार से जूझ रहा था। उपचार के लिए परिजन उसे कस्बे के ही झोलाछाप डॉक्टर अशोक के क्लिनिक लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, लेकिन यह इलाज मौत का कारण बन गया।
पिता रेवा राम ने बताया कि इंजेक्शन लगते ही नीरज को तेज गर्मी महसूस हुई, कुछ ही देर में उसने पैंट में शौच कर दिया और मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन तुरंत उसे सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।