
मऊगंज जिले के हनुमना क्षेत्रांतर्गत खूंटा बेदौलियान गांव में कलेक्टर के निर्देश पर हनुमना SDM रश्मी चतुर्वेदी द्वारा कालाबाजारी के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई। जहां पुलिस बल भी मौजूद था।
छापामार कार्रवाई में 50 से 70 बोरी अवैध यूरिया खाद जप्त किया गया।खाद की किल्लत को देखते हुए मुनाफाखोरी में लिप्त व्यापारी द्वारा मिलावटी व नकली खाद को 600 से 700 रुपए में बेच रहे थे।
इसकी शिकायत कलेक्टर को मिल रही थी। जिसके बाद उनके द्वारा सख्त कदम उठाया गया।