A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

गरौठा कोतवाली क्षेत्र के चंद्रपुरा में मिली 18 वर्षीय युवती की लाश

पिता ने बेटे पर हत्या का आरोप लगाया

 

झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

 

गरौठा कोतवाली अंतर्गत चंद्रपुरा में रविवार सुबह शनिदेव मंदिर के पास क्रेशर के रास्ते पर 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सहोदरा उर्फ पुत्तो (पुत्री पप्पू अहिरवार), निवासी चंद्रपुरा के रूप में हुई है। घटनास्थल पर सूचना रविवार सुबह लगभग 8 बजे पुलिस को मिली।

मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर अरविंद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा असमा वकार, थाना अध्यक्ष बलिराज शाही और फॉरेंसिक टीम भी पहुँची और मामले की बारीकी से जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि हर पहलू की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।

 

मृतका के पिता पप्पू अहिरवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या उसके बेटे अरविंद (उर्फ बुल्ले) ने की है। पिता के आरोप के बाद गरौठा पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया है, जबकि आरोपित भाई अभी पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है।

 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया, “मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। मृतका के भाई की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”

 

यह मामला स्थानीय समुदाय में चिंता का विषय बन गया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं और शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, जिससे मौत के समय तथा कारण के बारे में स्पष्टता मिलेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!