
संतकबीरनगर। मेंहदावल, में उप निबंधक कार्यालय में तैनात रहे सब रजिस्टार विनोद कुमार गुप्ता की सेवा अवधि 31 जुलाई 2025 को पूर्ण होने पर लोगों ने उन्हें ससम्मान पूर्वक विदाई दी। उनकी तैनाती के दौरान कार्य व्यवहार से वे लोगों में काफी लोकप्रिय और सम्मानित थे।
विदाई समारोह मेहदावल नगर पंचायत में स्थित हमसफर मैरेज हाल में आयोजित किया गया।
समारोह में जनता, अधिवक्ता, लेखपाल दस्तावेज लेखक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी फूल माला, धार्मिक पुस्तक और अंग वस्त्र देकर सम्मानित विदाई दी। ।विनोद कुमार गुप्ता भावुक हो गए और सभी का दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा किअपने व्यवहार से लोगों के मन में जगह बनाई और अपने कर्तव्य का पूर्ण रूप से निर्वहन किया। गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे समाज के लिए कार्य करते रहेंगे इस विदाई समारोह में निबंधन विभाग से दर्जनों डीआईजी,
एआईजी, सब रजिस्टार विनोद गुप्ता जी जिन जगहों पर तैनात थे वहां से भी लोग भारी संख्या में कर्मचारी अधिवक्ता नेता गण
एवं शुभचिंतकों का हुजूम मौजूद था।
गुप्ता जी के परिजन इस हमसफर मैरेज हाल में उपस्थित रहे, जिनमें पत्नी, तीन बच्चे शामिल हैं। बेटा विशाल गुप्ता शिक्षा में एमडी कर रहा है, बड़ी बेटी भी एमडी और छोटी बेटी शिवांशी इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही है।विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी शिक्षा का श्रेय उनके पिता स्वर्गीय राम आधार गुप्ता, माता गुजराती देवी और बड़े भाई हनुमान प्रसाद गुप्ता को जाता है। उनका जन्म भूमि कुरमौल, पोस्ट तेंदुआ, थाना गीडा , जनपद गोरखपुर हैं।वह वर्तमान में गोरखपुर रुस्तमपुर निवास करते है। इस विदाई समारोह के अवसर पर प्रभारी सब रजिस्टार अन्नपूर्णा सिंह ,सौरभ सिंह, महावीर प्रसाद ,
याद अली ,गेंदा लाल श्रीवास्तव ,चौथी जायसवाल, आदि लोग मौजूद रहे।