
पलवल न्यूज
पलवल में आज बहुत ही सौहार्द के साथ बहन भाइयों ने रक्षाबंधन मनाया सभी बहनों ने अपने भाइयों के कलाई में रक्षा सूत्र बांधा।
सभी बहने अपने भाइयों के घर समय पर नहीं पहुंच सकी, क्योंकि सुबह से रिमझिम रिमझिम वारिस होती रही। पलवल में विशेष जाम रहा पुलिस प्रशासन की काफी मशक्कत करने के बाद जाम से काफी हद तक निजात मिली । यह त्यौहार प्रेम और प्यार का प्रतीक हैं