A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझुंझुनूंताज़ा खबरदेशराजस्थानसबसे हाल की खबरेंसमाचारस्थानीय समाचार

पेड़ों के रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन

ग्राम पंचायत सारी की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल

 

चिड़ावा/झुंझुनूं. रक्षाबंधन के पर्व पर चिड़ावा पंचायत समिति के प्रधान रोहिताश धागड़ की अगुवाई में ग्राम पंचायत सारी में ग्रामीणों ने पेड़ों के राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा प्रधान का माल्यार्पण कर सोल साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधान ने बताया कि पेड़ लगाना और उसकी देखभाल करना बहुत बड़े पुण्य का कार्य है। उन्होंने रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, ग्राम पंचायत के मनरेगा श्रमिक, ग्रामीण भामाशाह के संयुक्त प्रयास से तैयार किए गए पौधारोपण स्थलों का निरीक्षण कर खुशी जाहिर की एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों के लिए संस्थान एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारियों की प्रशंसा की।

डालमिया सेवा संस्थान के संजय शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों में 6000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं जो वर्तमान में बहुत अच्छी स्थिति में है। शर्मा ने ग्राम पंचायत, मनरेगा श्रमिक, ग्रामीणों, कनिष्ठ सहायक राकेश बराला द्वारा पौधारोपण के लिए मिलने वाले सहयोग की प्रशंसा की।

सरपंच उम्मेद सिंह बराला ने आगंतुकों एवं ग्रामीण महिलाओं का आभार जताया कि उन्होंने रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर समय निकाल कर वृक्षों के राखी बांध रक्षाबंधन मनाया। भाजपा जिला महामंत्री सरजीत चौधरी ने उपस्थित ग्रामीण जन को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में शेर सिंह, महताब भगत ने चिड़ावा प्रधान से सरकारी स्कूल के मुख्य गेट से अंदर तक इंटरलॉक सड़क बनवाने की मांग रखी। इस पर प्रधान ने जल्द ही प्रस्ताव प्राप्त कर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान डालमिया सेवा संस्थान के शुभेंद्र भट्ट, सुलोचना, विमला शर्मा मनरेगा मेट, राजेंद्र पचार, देवकरण, महावीर , मोहनलाल मिस्त्री, चंद्रकला, बबीता भाटीवाड़, वीरेंद्र, धर्मपाल, शेर सिंह, रघुवीर महावर, घीसाराम, प्रेमलता, शीशपाल बराला आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!