
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: 07 अगस्त गुरूवार-: रक्षाबंधन पर्व और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ओर से 12विशेष ट्रेनें चलाई जायेंगी। ट्रेन क्रमांक 01123-विशेष ट्रेन 09/8/2025 को रात 12:00बजे छत्रपति विवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से चलकर उसी दिन दोपहर 15:30बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 01124-विशेष ट्रेन 10/08/2025 को 14:30 बजे नागपुर स्टेशन से चलकर अगले दिन 05:25बजे छत्रपति विवाजी टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी। इन ट्रेनों का ठहराव वर्धा धामनगांव मुर्तिजापुर बड़नेरा अकोला शेगांव मनकापुर भुसावल जलगांव मनमाड़ नाशिकरोड इगतपुरी कल्याण ठाणे दादर रेलवे-स्टेशनों पर रहेगा। ट्रेन क्रमांक- 02139-विशेष ट्रेन 15/08/2025 और 17/08/2025 को 00•12बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से चलकर उसी दिन 15:30बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 02140-विशेष ट्रेन 15/08/2025और 17/08/2025 को 20:00बजे नागपुर स्टेशन से चलकर अगले दिन 13:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी। इन ट्रेनों का ठहराव- दादर ठाणे कल्याण इगतपुरी नाशिकरोड मनमाड़ जलगांव भुसावल मनकापुर शेगांव अकोला मुर्तिजापुर बड़नेरा धामनगांव वर्धा स्टेशनों पर रहेगा। इन ट्रेनों मे दो एसी तृतीय श्रेणी , 12’शयनयान 06 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 02 द्वितीय आसन युक्त गार्ड ब्रेक वैन होंगे। ट्रेन क्रमांक 01469-विशेष ट्रेन 08/08/2025 को 19:55बजे पुणे से चलकर अगले दिन 14:45बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 01470-विशेष ट्रेन 10/08/2025 को 13:00 बजे नागपुर स्टेशन से चलकर अगले दिन 05:20 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इन ट्रेनों का ठहराव-‘दौंड कार्ड लाइन अहमदनगर कोपरगांव मनमाड़ जलगांव भुसावल मानकापुर शेगांव अकोला बड़नेरा और वर्धा रेलवे-स्टेशनों पर रहेगा। ट्रेन मे 2एसी तृतीय श्रेणी 12’शयनयान 06 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 02 द्वितीय आसन युक्त गार्ड ब्रेक वैन कोच होंगे। ट्रेन क्रमांक 01439 विशेष ट्रेन 14/08/2025को और 16/8/2025को 19:55बजे पुणे से चलकर दूसरे दिन 14:45बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 01440-15/08/2025और17/08/2025 को 16:15बजे नागपुर स्टेशन से चलकर दूसरे दिन 07:20बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इन ट्रेनों का ठहराव-दौंड कार्ड लाइन अहमदनगर कोपरगांव मनमाड़ जलगांव भुसावल मलकापुर शेगांव अकोला बड़नेरा और वर्धा स्टेशन पर रहेगा। ट्रेन क्रमांक 01123,01124,01469, 01470 के लिए आरक्षण सुविधा 07/08/2025से शुरू होगा। ट्रेन क्रमांक 02139, 02140,01439,01440,01125, 01127 के लिए आरक्षण सुविधा 08/08/2025 से शुरू होगा। इन विशेष ट्रेनों के लिए आरक्षण सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और रेलवे बेवसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध रहेगा। यात्रीगण अपनी सुविधानुसार आरक्षण करवाकर यात्रा कर सकते हैं।