
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: गुरूवार 07 अगस्त 2025-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए 12 अगस्त सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है। प्राप्त जानकारी अनुसार एनडीए के शीर्ष नेतृत्व के बीच आज गुरूवार को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर मंथन का दौर अंतिम चरण मे है और उम्मीदवार के नाम पर एनडीए गठबंधन मे सहमति भी हो गई है। मालूम हो कि पिछले महिने उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ जी के द्वारा अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से त्यागपत्र दे दिया गया था। जिसके बाद पुन: उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की आवश्यकता पड़ गई। आज गुरूवार 07 अगस्त को एनडीए गठबंधन की बैठक हुई जिसमे उपराष्ट्रपति पद को लेकर चर्चा भी हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार इस बैठक में भाजपा ने इस बार उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने पार्टी के ऐसे दमदार कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया जो कि एनडीए के व्यापक सामाजिक समीकरणों को समझ संतुलित कर सके और आगामी होने वाले चुनावों को ध्यान रखते हुए रणनीतिक कुशलतापूर्वक कार्य कर सके। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। आगामी 09 सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति चुनाव होना है।