A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसबसे हाल की खबरेंसमाचारसिकरस्थानीय समाचार

कब तक सिस्टम की लापरवाही लेती रहेगी बेगुनाहों की जान

विद्युत की लाइन की चपेट में आए युवक की 5 दिन बाद मौत

 

फतेहपुर/सीकर. बुधवार 6 अगस्त को विद्युत विभाग में लाइनमैन का कार्य करते समय कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बिरानिया में 11000 केवी लाइन का फाल्ट सही करते समय करंट लगने से कृष्ण कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी कारंगा छोटा फतेहपुर का घायल होने के बाद पिछले 5 दिनों से जयपुर में इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह जयपुर में इलाज के दौरान कृष्ण कुमार की मौत हो गई।

2 दिन तक चला था धरना

कृष्ण कुमार को करंट लगने के बाद ग्रामीणों ने और कृष्ण कुमार के परिवारजनों द्वारा दो दिन तक कई मांगों को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया था जिसके कारण कई बार प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच आपस में तकरार भी हुई थी।

परिवार में इकलौता कमाने वाला था कृष्ण कुमार

कृष्ण कुमार के परिवार में पिता मजदूरी का कार्य करते हैं, मां गृहिणी हैं और दो बड़ी बहनें हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। लेकिन घर में कमाने वाला कृष्ण कुमार इकलौता बेटा था। कृष्ण कुमार शादीशुदा था और उसके होने एक दो साल का बेटा भी है।

यह है पूरा मामला

बिजली विभाग की प्राइवेट कंपनी एफआरटी में कार्यरत एक युवक बुधवार शाम को लाइन का फाल्ट सही करते समय करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के कारंगा छोटा गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद उम्र 28 वर्ष जो की विद्युत विभाग में काम करने वाली एफआरटी के लिए लाइनमैन के रूप में कार्य करता था। बुधवार को फोन पर जानकारी मिली कि बिरानिया गांव में 11000 लाइन पर दो फॉल्ट है जिसे सही करने हैं। कृष्ण कुमार खंभे पर चढ़ रहे थे तभी एक फाल्ट तो सही कर दिया लेकिन दूसरा फाल्ट सही करते समय लाइन चालू हो गई जिसके कारण कृष्ण कुमार को करंट लगा और वह खंबे से नीचे आ गिरा। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण कृष्ण कुमार को कस्बे के राजकीय धानुका उपजिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत में कृष्ण कुमार को जिला अस्पताल सीकर रैफर कर दिया गया जहां से गंभीर हालत होने पर एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर भेज दिया था।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!