

फतेहपुर/सीकर. फतेहपुर शेखावाटी की मुख्य सड़क, जो फतेहपुर थाने से लेकर मुख्य बस स्टैंड बावड़ी गेट, पुराना सिनेमा हॉल, चूरु स्टैंड और ठेठ विनायक स्कूल तक जाती है, बदहाली की चरम सीमा पर है उस पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
आम आदमी पार्टी के तैयब महराब ख़ान ने बताया कि
इस सड़क से रोज़ाना उपखंड अधिकारी से लेकर विधायक, सभापति, सांसद, मंत्री और पार्षद तक गुजरते हैं, लेकिन जनता की सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं। प्रशासन जनता की जान जोखिम में डालकर भी चुप्पी साधे हुए है।
इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने तंज कसते हुए कहा कि फतेहपुर की जनता की जान जोखिम में डालने के लिए सभापति और नगरपरिषद आयुक्त का धन्यवाद। इस विरोध प्रदर्शन में रमज़ान छीपा, आसिफ़ मोयल, शाहरुख़ लंगा, मुबारक मुग़ल, जोंटी हेतमसर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।






