
सुविचार अभियान के अंतर्गत डोहरिया स्थित चारागाह में ग्राम वासियों द्वारा चारागाह दर्शन का कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर भूमि पूजन, गौ पूजन, वृक्ष पूजन का कार्यक्रम किया गया जहां डोरिया ग्राम के प्रमुख ग्रामवासी उपस्थित रहे । सुविचार अभियान के जिला सहसंयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहां है कि भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है । गांवों की समृद्धि से ही भारत की समृद्धि संभव है । गांव का किसान वर्ग पशुधन पर आश्रित हैं, चारागाह बचेंगे तो पशुधन बचेंगे । चारागाह समृद्ध होंगे तो पशुधन समृद्ध होगा और पशुधन समृद्ध होगा तो ही किसान समृद्ध होगा । किसान की समृद्धि में ही भारत की समृद्धि निहित है इसलिए वर्तमान में चारागाह विकास, जल संरक्षण, वृक्षारोपण एवं रसायन मुक्त खेती आज की आवश्यकता है । कुमावत ने कहा है कि चारागाह के क्षेत्र में भीलवाड़ा जिले को एक मॉडल रूप में खड़ा करना है इसके लिए अपना संस्थान, सरोज देवी फाउंडेशन, गोयल अनुसंधान केंद्र, एफ ई एस मिलकर काम कर रहा है । इस अवसर पर प्रशासक सत्यप्रकाश बैरवा, सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी रामनिवास जाट, सुनिल कुमार लोढ़ा,शिक्षक रामधन बैरवा, शारीरिक शिक्षक बन्नालाल बैरवा, सोजीराम जाट, रामेश्वर गुर्जर, गोपाल जाट, ओमप्रकाश सेन,मोडूलाल माली,सुवा भील एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।