
सिद्धार्थनगर। पाकिस्तान पर भारतीय सेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद अलर्ट जारी हो गया है। इसमें हवाई हमले से बचने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। डीएम डाॅ.राजागणति आर. के निर्देश पर बुधवार को जिले के 25 विद्यालयों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को हवाई हमले से बचने का तरीका बताया गया।इसमें अगुवाई में छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने एवं हवाई हमले से बचाव के दौरान क्या-क्या आवश्यक कदम उठाने चाहिए, के बारे में जानकारी दी गई, जिससे किसी भी आपात स्थिति में वे खुद सुरक्षित रहें एवं अपने परिजनों को भी सुरक्षित रखने में मदद करें एवं देश को सशक्त बनाएं। साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित भी किया गया है कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा बच्चों के साथ मॉक ड्रिल में बताए गए उपायों पर चर्चा करें।
मॉक ड्रिल में जमीन पर लेट जाने, हमले के बाद दीवार गिरने पर किसी मजबूत वस्तु के नीचे छिपने जैसे मेज, तख्त आदि। सारी प्रक्रिया करके बच्चों को दिखा गया। फिर बच्चों ने बताया अनुसार अभ्यास किया।
इस पूरी मॉक ड्रिल में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार की टीम के साथ सीओ सदर अरुणकांत सिंह एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने अपना सहयोग प्रदान किया
।