
हरदोई जनपद के थाना शाहाबाद के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा की पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह 31. 07.2025 को अपनी नानी के घर जा रही थी रास्ते में विपक्षी ने पीड़ित को रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा पीड़ित ने शोर मचाया तो उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंच कर बचाया विपक्षी ने धमकी की तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी गाली गलौज करने लगे कहा कि अगर तुमने कोई कार्यवाही की तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मर देंगे पीड़िता थाने गई लेकिन उसकी रिपोर्ट लिखी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जब विपक्षी को पता चला कि पीड़िता थाने में रिपोर्ट करने गई है तो विपक्षी 2.08.2025 को रात समय 9 बजे विपिन व रोहित और रोली अन्य लोगों ने पीड़िता के घर लाठी व डंडे और लोहे की रॉड से घर का गेट तोड़कर हमला कर दिया पीड़ित की चीख पुकार सुनकर पीड़िता की बहन व चाचा लल्लन बचाने के लिए आए तो विपक्षी ने जमकर पीड़िता और उसके परिवार पर लाठी डंडे व रॉड चलाए जिससे पीड़िता को और पीड़िता के परिवार बालों को काफी चोटे आई है पीड़िता ने बताया कि विपक्षी काफी दबंग लोग है पीड़िता के ऊपर 2.08.2025 को हमला हुआ था लेकिन अभी तक पीड़िता को न्याय नहीं मिला पुलिस प्रशासन नहीं सुन रहा पीड़िता की गुहार।