
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज की अगुवाई में चल रहे गोवंश तस्करी विरोधी अभियान में चौराखास पुलिस ने शनिवार की रात ताबड़तोड़ कार्रवाई कर तस्करों की नींद उड़ा दी।
09/10 अगस्त 2025 की आधी रात, पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप UP57AT3948 से गोवंश वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा है। नाकाबंदी में घिरे वाहन से 2 गाय और 1 बछड़ा बरामद हुए।
पुलिस ने मौके से हरीश उर्फ हरेश कुशवाहा (पुत्र भृगुन कुशवाहा, निवासी जौरा मोगलही, थाना चौराखास) को धर दबोचा। जबकि उसका भाई मुकेश कुशवाहा व एक अन्य साथी खेतों में भागने में सफल हो गए।
बरामद गोवंश को सुरक्षित गौशाला भेजा गया है, पिकअप वाहन जब्त कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।
पुलिस का ऐलान – गोवंश तस्करी करने वालों के लिए कुशीनगर में अब कोई जगह नहीं ।
“वंदे भारत न्यूज”से मान्धाता कुशवाहा