A2Z सभी खबर सभी जिले की

केन्द्र ने “आयकर विधेयक 2025” को वापस लिया

केन्द्र ने “आयकर विधेयक 2025” को वापस लिया

लखनऊ।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

केंद्र सरकार ने लोकसभा से “आयकर विधेयक 2025” को वापस ले लिया है। विधेयक की जांच के लिए बनी प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया। इस विधेयक को फरवरी में लोकसभा में पेश किया गया था। बताया जा रहा है कि अब नया विधेयक 11 अगस्त को लोकसभा में पेश किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने आयकर विधेयक 2025 को 13 फरवरी 2025 को लोकसभा में पेश किया था। विधेयक की जांच के लिए भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता में 31 सदस्यीय प्रवर समिति बनाई गई थी। समिति ने विधेयक की जांच की और 285 सुझाव दिए थे। समिति ने 21 जुलाई 2025 को अपनी रिपोर्ट लोकसभा में प्रस्तुत कर दी। केंद्र सरकार ने प्रवर समिति की लगभग सभी सिफारिशें सरकार द्वारा स्वीकार कर ली हैं। कुछ सुझाव भी प्राप्त हुए हैं जिन्हें सही विधायी अर्थ प्रदान करने के लिए शामिल करने की आवश्यकता है।

बताया जा रहा है कि विधेयक का नया संस्करण 11 अगस्त को लोकसभा में पेश किया जाएगा। केंद्र सरकार ने नए इनकम टैक्स बिल के संशोधित संस्करण को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!