
मोटरसायकल चोरी करने वाले शातिर चोर को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द सिंह चौहान के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही
घटना का विवरण-
दिनांक 06.08.25 को फरियादी रामकिशोर चौधरी पिता रामसजीवन चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी धवारी गली न. 01 का उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 30.07.25 को मै संदीप बाल्मीक के यहां प्रेमनगर गली न. 02 मे काम करने गया था और मो. सा. रेल्वे लाइन के किनारे खडी कर दी थी कम करके दोपहर लौटा तो देखा कि मो.सा. नही है कोई चुरा ले गया है तब काफी पता तलाश के बाद आज दिनांक तक मेरी मो. सा. नही मिली तब थाने आया हू फरियादी के रिपोर्ट परअप. सदर कायम कर विवेचना मे लिया जाकर मुखबिर मामूर किया जाकर तत्काल कार्यवाही करते हुये संदेही आरोपी मोहित विश्वकर्मा पिता राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी आजाद चौक सब्जी मंडी थाना सिटी कोतवाली सतना से पूछताछ की गई जो बताया कि मै दिनांक 30.07.25 को प्रेमनगर गली न. 02 हैंडपंप के पास गया था वहा पर टीन शेड के अन्दर एक मो. सा. देखा जिसे मै लेकर चला आया था व अपने काम के उपयोग मे ले रहा था औऱ चल कर दे देता हू मामले मे विधिवत चोरी गई मो. सा. को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व मेडिकल परीक्षण कराया जाकर पेश माननीय न्यायालय किया गया जहा से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी उक्त को निरूद्ध केन्द्रीय जेल सतना किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी-
मोहित विश्वकर्मा पिता राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी आजाद चौक सब्जी मंडी थाना सिटी कोतवाली सतना म.प्र. ।
जप्त मशरूका – एक अदद मो. सा. क्र. एम .पी . 19 एमपी 4392 एच एफ डिलक्स कीमती 50000, रू
सराहनीय भूमिका –
प्रआर. 104 मुरारी मिश्रा , आर. 990 लखन ,आर. 961 गभीर , आर. 381 अजीत सिंह , आर. 183 सुभाष