
♦खारड़ा के निकट बाबा रो भंडारों के संचालक बबलू भाई राजू भाई अग्रवाल परिवार द्वारा साधु संतों का किया स्वागत।
पाली रोहट क्षेत्र खारड़ा के निकट बाबा रो भंडारो छठी बार अग्रवाल परिवार के बबलू भाई राजू भाई महेश कुमार द्वारा भंडारा चलाया जा रहा है। आज 16 अगस्त 2025 को भंडारा में गोविंद जी महाराज संत जोधपुर वालों का भंडारा में पधारने पर अग्रवाल परिवार द्वारा माला पहनकर स्वागत किया गया बबलू भाई को राजू भाई द्वारा बाबा रो भंडारा में चाय नाश्ता भोजन दवा निशुल्क व्यवस्था की गई है। आज 11वे दिन हजारों की संख्या में भक्तगण प्रसादी का लाभ लिया।









[yop_poll id="10"]