

देवबंद में आज एक महिला घूमने के उद्देश्य से घर से निकली थी जो की ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई परिजनों ने जानकारी दी की शिवाली पुत्री अमृतलाल गंभीर निवासी लाजपत नगर रेलवे रोड देवबंद की रहने वाली है जो की शाम को घूमने के उद्देश्य से घर से निकली थी महिला दिमागी रूप से वह शारीरिक रूप से बीमार बताई जा रही है जिसका इलाज परिवारजन करा रहे थे इसी के चलते घूमने के लिए निकली महिला रेल की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की बात प्रशासन से कहीं।
[yop_poll id="10"]