[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

थाना रामपुरा में धूमधाम से हुआ झंडारोहण

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

रामपुरा, जालौन। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पुलिस स्टेशन रामपुरा में झंडा रोहण कार्यक्रम बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ।

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या से ही रामपुरा थाना में अगली सुबह की तैयारियों की गहमागहमी नजर आ रही थी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह एवं समस्त उप निरीक्षक व थाना का समस्त स्टाफ स्वाधीनता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण के लिए उत्साहित था । वह सब स्वविवेक से भांति-भांति की तैयारियों सजावट आदि में मशगूल थे। स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को सुबह रामपुरा थाना राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों के गुब्बारे , तिरंगा झंडा ,तिरंगा लाइट एवं तिरंगा कपड़ा से सजा हुआ बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था । धीमी आवाज में बज रहे राष्ट्रीय गीतों की धुन अजीब सा उत्साह पैदा कर रही थी। उपनिरीक्षक भरत कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को परेड सलामी कराई। इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ने झंडा रोहण कर समवेत स्वर में राष्ट्रगान गया ।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ ने संकल्प लिया कि जिस राष्ट्रध्वज के सम्मान की खातिर अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया उसे तिरंगे की आन बान शान की रक्षा के लिए हम सब सदैव तत्पर रहकर संविधान व कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण रखेंगे। इस अवसर पर उप निरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा ,उ. निरी. शिव श्याम पांडे उ. निरी. रमाशंकर सिंह, उ. निरी. रामकिशोर सिंह ,उ. निरी. सुनील कुमार , उ. नि. अमीर सिंह ,उ. निरी. सोनू कुमार, सीसी राजकुमार यादव, पीसी प्रदीप कुमार राठौर ,हैड मुहर्रिर बृजेश कुमार शर्मा सहित समस्त आरक्षी, होमगार्ड के जवान व चौकीदार मौजूद थे । कार्यक्रम के बाद मिष्ष्ठान का वितरण किया गया।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!