
जीनियस पब्लिक स्कूल गनियारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानपाठक युवराज वर्मा के द्वारा बताया गया कि भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी और बाल लीला नाटिकाओं ने सभी का मन मोह लिया। राधा-कृष्ण वेशभूषा में सजे बच्चों ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया । मटकी फोड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही । इस अवसर पर ग्राम के सरपंच लक्ष्मी ,नरेश वर्मा उपसरपंच सुनील साहू व गांव के सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षिका गायत्री साहू , अन्नपुर्णा यादव , रीना साहू , गीतू कुर्रे, राधिका वर्मा , बबीता बांधे ने श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संदेश देते हुए सभी को शुभकामनाएँ दीं । कार्यक्रम में अभिभावक व पूरा विद्यालय परिवार उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे ।