
🚨 “ऑपरेशन सवेरा” की बड़ी सफलता: सहारनपुर परिक्षेत्र पुलिस ने पकड़ा शातिर तस्कर, 5 किलो से अधिक गांजा बरामद
सहारनपुर/मुजफ्फरनगर। सहारनपुर परिक्षेत्र में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के अंतर्गत थाना खतौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर शातिर तस्कर विक्की पुत्र बिजेंद्र निवासी मोहल्ला देवीदास, कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 5 किलो 196 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹1.30 लाख आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी से एक रेडमी मोबाइल फोन और एक हीरो होंडा सीबीजेड मोटरसाइकिल (UP-12 AL-3980) भी जब्त की।
थाना खतौली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 313/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि विक्की कोई साधारण अपराधी नहीं बल्कि शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर पहले से ही 13 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, अपहरण, डकैती की तैयारी, अवैध हथियार रखने और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ थाना खतौली, थाना जानसठ (मुजफ्फरनगर), थाना परतापुर (मेरठ) सहित कई थानों में आपराधिक इतिहास दर्ज है।
सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि “ऑपरेशन सवेरा” का उद्देश्य युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालना और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाना है। उन्होंने साफ कहा कि नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। समाज की जड़ों को खोखला करने वाले ऐसे तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे ही जगह मिलेगी।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – समृद्ध भारत समाचार पत्र / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083