
पुरदिलनगर कस्बा के मोहल्ला रामनगर मैं श्री राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर ध्वजा रोहड संस्कृति कार्यक्रम हुए जिसमें मुख्य अतिथि धर्मेंद्र पाल पीलू भैया ब्लॉक प्रमुख हसायन ने किया अतिथि हर्ष कांत कुशवाहा नगर अध्यक्ष मां सरस्वती के आगे दीप प्रचलित कर किया जिसमें मुख्य रूप से मौजूद ओम प्रकाश गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता अजय गुप्ता सुरेश चंद आर्य सचिन दीक्षित गौरीशंकर गुप्ता संजीव महाजन जितेंद्र तोमर अभिनव जाखेटिया कमल जाखेटिया कृष्ण वीर नरेंद्र प्रशांत शिवम शिवानी रोहिणी नंदिनी प्राची वर्षा प्रिया साक्षी रेनू डिंपल डोली कशिश रिया एजल सभी मुख्य रूप से मौजूद रहे ओम प्रकाश गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया
[yop_poll id="10"]