
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट
गाजीपुर। साधापुर महड़ौर स्थित आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज में आजादी का 79वां राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे कालेज के प्रबंधक रविकांत राय ने किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “बड़े बलिदानों और कुर्बानियों के बाद हमें यह आजादी प्राप्त हुई है। हमारे वीर शहीदों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी, इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश की राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखे।”
कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य रविप्रकाश राय ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें देशभक्ति की प्रेरणा दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
इस अवसर पर जितेंद्र राय, अमित कुमार सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।