
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट, गाजीपुर
गाजीपुर (मोहम्मदाबाद):
क्षेत्र के यूसुफपुर और बालापुर स्थित सहकारी समितियों का उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समितियों के स्टॉक रजिस्टर की जांच की और उपलब्ध खाद, यूरिया तथा डीएपी का भौतिक सत्यापन किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ई-पीओएस मशीन से होने वाली खाद की बिक्री, स्टॉक मिलान और उपलब्धता की भी जांच की। किसानों को खाद मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से फोन पर बात करके फीडबैक लिया।
डॉ. हर्षिता तिवारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। इसके बाद वह अन्य कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गईं।
📢 गाजीपुर न्यूज़ अपडेट
मोहम्मदाबाद में एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी का यूसुफपुर और बालापुर सहकारी समितियों पर औचक निरीक्षण।
✔ स्टॉक रजिस्टर और ई-पीओएस मशीन की जांच
✔ किसानों से सीधा फीडबैक
✔ पारदर्शिता पर जोर
#GhazipurNews #BreakingNews #SDMInspection