पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मच्छर जनित रोगों से बचाव को लेकर बैठक आयोजित
गोड्डा।
जानकारी देते चिकित्सा पदाधिकारी
पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में “मच्छड़ दिवस” के अवसर पर एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने की। बैठक में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सहिया मौजूद रहीं।
डॉ. पासवान ने मच्छर जनित रोगों, विशेषकर कालाजार, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि मच्छरों से बचने के लिए मछरदानी का नियमित उपयोग, आसपास की सफाई, जलजमाव न होने दे और समय पर दवा का छिड़काव अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कालाजार जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव संभव है, बशर्ते समय रहते सतर्कता बरती जाए। स्वास्थ्य सहिया को क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करने तथा मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट करने की जिम्मेदारी दी गई।
डॉ पासवान ने सभी स्वास्थ्य सहिया से अपील किया कि वे अपने – अपने क्षेत्र में घर – घर जाकर मच्छर जनित रोगों के प्रति लोगों को सजग करे और रोकथाम के उपाय अपनाने को प्रेरित करें। मौके पर पर बीटीटी प्रदीप कुमार, संगणक चंद्रशेखर चौधरी, मो. मुजफ्फर, सहायक पुतुल सोरेन सहित कई स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया आदि मौजूद थे।
“गाजीपुर: एसडीएम हर्षिता तिवारी का औचक निरीक्षण, खाद स्टॉक और बिक्री प्रणाली की जांच
22/08/2025
गाजीपुर सैदपुर: वेतन में देरी और वसूली का आरोप, लेखपालों ने उठाई आवाज़
22/08/2025
लोकदेवता बाबा रामदेव के मेले में जा रहे लगभग चालीस हजार जातरूओ के हाथों में लगाए रेडियम स्टिकर एवं हैंडबेल्ट !
22/08/2025
शालेय कुस्ती स्पर्धेत बागला हायस्कूलच्या सुयश..
22/08/2025
3 DC transferred in Punjab
22/08/2025
आज ग्राम बुटापारा बिलासपुर में शिव रूद देवरानी जेठानी महासभा ताला का बैठक का आयोजन रखा गया
22/08/2025
“डीजे,डॉल्बी,तेज आवाज पर लगे रोक,खुद उत्सव समिती पालन करे…!
22/08/2025
कानपुर ब्रेकिंग मोहम्मद अमान (पत्रकार) vande Bharat live tv news पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के नेतृत्व में कानपुर पुलिस चौकन्ना हो रही है अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही. दबोचे गए 4 हत्यारोपी अभियुक्तों ने सागर नमक युवक को ईट पत्थर से कुचल के अधमरा कर दिया था। और फरार हो गए गए थे. युवक की दूसरे दिन दिन अस्पताल में मौत हो गई. सीसामऊ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारो अभियुक्तों को धर दबोचा. पकड़े गए हत्यारोपी हिमांशु वर्मा उर्फ पुल्ली,शोभित वर्मा उर्फ ऋतिक वर्मा, सूरज उर्फ रोहित राजपूत व आदर्श वर्मा उर्फ गोलू हैं. चारों हत्यारोपियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. सीसमऊ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विशेष कुमार,गौरव कुमार, रविंद्र कुमार,सुमित कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार व अनुज कुमार ने इस गिरफ्तारी को दिया अंजाम..
22/08/2025
आरजीएचएस योजना को सुदृढ़ करने के लिए दिशा—निर्देश जारी
22/08/2025
शाहपुर बाजार में कीचड़ और पानी दुकानदार हो रहे परेशान
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!