
जिला ब्यूरो चीफ सुखदेव आजाद
जिला बिलासपुर (ग्राम बुटापारा)
आज ग्राम बुटापारा बिलासपुर में शिव रूद देवरानी जेठानी महासभा ताला का बैठक का आयोजन रखा गया बैठक की अध्यक्षा तिरूमला विमल किशोर मरावी जी ने किया बैठक में दस चक्र प्रमुख और गणमानय नागरिक उपस्थित थे बैठक की मुख्य चर्चा महासभा ताला का पंजीयन करने के विषय में जिसमें चक्र प्रमुख ने अपनी सहमति दिया बैठक में उपस्थिति पदाधिकरी व सदस्य गण तिरूमला रामनाथ कतलम संरक्षक सलकु राम मरकाम ढेलूराम ध्रुव जगदीश ध्रुव संतोष चेचाम महेश ध्रुव श्याम लाल अवधराम ध्रुव अमुत लाल मरावी राम प्रसाद ध्रुव राजेन्द्र मरकाम जलेश्वर गोविन्द नेताम आदि सदस्य गण उपस्थित थे
[yop_poll id="10"]