
पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश
*आज दिनांक 21.08.2025 को समय 04ः45 बजे से जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स विभागो की समीक्षा की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी महोदया श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में महोदया द्वारा निर्देश दिये गये कि केन्द्र व राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप बच्चो और गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों के पोषण स्तर में सुधार लाने के साथ ही परस्पर निगरानी की जाये और समय से पुष्टाहार का वितरण व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या करायी जाये। महिलाओ, बच्चों व किशोरियों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता के लिए जागरूक करे*। *कुपोषित, मैम एवं सैम बच्चों का चिन्हाकन करके नियमित सुविधा उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ ही ई-कवच पोर्टल में फीड भी कराया जाय ताकि उन बच्चों की परस्पर निगरानी किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी महोदया के अतिरिक्त उपायुक्त, मनरेगा, उपायुक्त, स्वतः रोजगार, जिला पंचायतराज अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, राहुल कुलश्रेष्ठ (डी.एम.सी. यूनिसेफ), जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।*