
साइबर अपराधों पर जागरूकता, हज़रतगंज कमिश्नरेट की पहल
लखनऊ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
लखनऊ। हज़रतगंज कमिश्नरेट की साइबर टीम ने तालकटोरा स्थित SKD Academy स्कूल में एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान, पुलिस अधिकारियों ने छात्रों और शिक्षकों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के तरीके बताए।
साइबर टीम में शामिल SI राकेश मिश्रा, SI आरती वर्मा, हेड कांस्टेबल अखिलेश पटेल, और कांस्टेबल अमित तिवारी ने डिजिटल दुनिया के खतरों जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे ऑनलाइन रहकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है।
इस पहल का उद्देश्य युवाओं को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें डिजिटल दुनिया में आने वाले संभावित जोखिमों से बचाना है। साइबर टीम ने सभी से किसी भी साइबर अपराध की शिकायत तुरंत करने की अपील भी की।
[yop_poll id="10"]