
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली
मो 9170804072
रायबरेली में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस गुरुवार को शहर के गणेश होटल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि परिषद के उद्देश्यों को घर-घर तक पहुंचाकर समाज में एकजुटता और जागरूकता का भाव जगाया जाएगा। कार्यक्रम में होटल स्वामी गणेश गुप्ता और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में भागदौड़ और विचलन के बीच संगठन का दायित्व है कि हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोकर नई ऊर्जा प्रदान करे। जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि परिषद सदैव राष्ट्रहित, धर्मरक्षा और सामाजिक समरसता के लिए कार्य करती रही है। स्थापना दिवस का यह अवसर हम सभी को प्रेरित करता है कि हिंदू समाज की एकता और संगठन के उद्देश्य को और सशक्त बनाया जाए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने हिन्दू धर्म में माताओं बहनों के योगदान पर चर्चा करते हुए प्रभु श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया
आशीर्वचन देते हुए परम पूज्य भाष्कर स्वरूप जी महाराज ने युवाओं का आह्वान करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने हेतु प्रेरित किया
मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र ने विहिप की स्थापना से आज तक के कार्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि कोई भी हिन्दू न तो कभी पतित था और न है तथा विहिप भी एैसा होने देगा
इस अवसर पर प्रान्तमंत्री देवेंद्र , प्रान्त सह मंत्री विवेक, अविनाश, प्रान्त बजरंग दल संयोजक महेश, प्रान्त विशेष सम्पर्क प्रमुख हरिशचंद्र शर्मा,प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दिनेश, विभाग संजोकर रमा शंकर,विभाग धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख राम करन पाल,जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला कार्य अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष पद्ममना , शशिकांत शुक्ल,जिला सह मंत्री संतोष सोनी सहित प्रत्येक प्रखण्ड से पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री धनज्य पाण्डेय ने किया तथा सम्पूर्ण व्यवस्था पर जिला संगठन मंत्री हर्ष ने नज़र बनाए रखी