
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 ।नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के अथक प्रयासों से नरयावली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में शुमार एसएएफ बटालियन ग्राउंड से नरवानी मार्ग की शीघ्र स्वीकृति प्राप्त होगी।4.70 किमी लंबा यह मार्ग 930 लाख रू.की लागत से निर्मित होगा जो 10 मीटर चौड़ाई में बनाया जाएगा। यह प्रस्ताव एस.एफ.सी.में सम्मिलित हो गया है जिसकी शीघ्र ही स्वीकृत प्राप्त होगी। इस मार्ग के बन जाने से सानोधा- परसोरिया पहुंच से जबलपुर मार्ग, लिधोराहाट फोरलेन से संपर्क कर नरसिंहपुर मार्ग, गंभीरिया से मकरोनिया एवं बटालियन मार्ग से झांसी- नरसिंहपुर-जबलपुर एवं सागर शहर की ओर से आने वाला ट्रेफिक डायवर्ट होगा। मकरोनिया ट्रैफिक अवरोध पर कम दबाव होगा जिससे नागरिकों को निर्बाध एवं सुगम यातायात सुविधा प्राप्त होगी। भोपाल प्रवास के दौरान विधायक लारिया ने विभाग प्रमुख से भेंट कर इस मार्ग की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। ज्ञातव्य हो कि विधायक लारिया के निरंतर प्रयासों से यह मार्ग वर्ष 2023 में स्वीकृत हो गया था लेकिन इसका रीस्टीमेट बनने के कारण स्वीकृति में विलंब हुआ। अब यह मार्ग शीघ्र ही फोरलेन सड़क में निर्मित होगा।