
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर
गाजीपुर,सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के भीमापार बाजार में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। मऊ से जरी (रेशम धागा) लादकर वाराणसी जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मकान और दुकान को भारी नुकसान पहुंचा तथा एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
भीमापार चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक चालक राजेश यादव, निवासी वाराणसी, मऊ से जरी लेकर वाराणसी के चौकाघाट जा रहा था। भीमापार बाजार पहुंचने पर चालक को नींद आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर भीमापार निवासी लल्लन जायसवाल की दुकान का शटर तोड़ते हुए अंदर घुस गया।
तेज आवाज से आसपास के लोग जाग गए और बाहर निकलकर देखा तो ट्रक दुकान में घुसा हुआ था। ग्रामीणों ने मौके पर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि झपकी आने से हादसा हुआ।
सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।