
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर,शुक्रवार 22 अगस्त 2025-:
================================= प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दपूम रेलवे ने दूर्गा पूजा के शुभ अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में ट्रेनों मे अतिरिक्त भीड़ भी रहती है। इसको ध्यान देते हुए दपूम रेलवे विशेष ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को उनकी यात्रा सुगम हो सके। दुर्गा पूजा के दौरान स्पेशल ट्रेन -08865/08866- इतवारी- शालीमार-इतवारी 27 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर 2025 तक पांच फेरों के लिए चलेगी। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 08865-इतवारी से हर दिन शाम के 05:10बजे छूटेगी । ट्रेन क्रमांक 08866 शालीमार स्टेशन से शाम के 06:00बजे छूटेगी । यह दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, चक्रधरपुर, टाटानगर और अन्य सटेशनों पर रूकते हुए चलेगी।