
सहारनपुर “ऑपरेशन सवेरा” के तहत बड़ी कार्रवाई: 3 किलो चरस सहित पकड़े गए अभियुक्त को 2 साल के लिए पिट एनडीपीएस में निरुद्ध
शामली। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख़्त शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है। सहारनपुर परिक्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के क्रम में जनपद शामली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के तहत थाना कांधला क्षेत्र के कुख्यात अभियुक्त जितेंद्र उर्फ जीतू को 02 वर्षों के लिए पिट एनडीपीएस (स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 3(1)) के तहत निरुद्ध किया गया है।
मामला क्या है?
दिनांक 10 फरवरी 2024 को थाना कांधला पुलिस ने अभियुक्त जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र पीतम निवासी ग्राम किवाना थाना कांधला जनपद शामली को 03 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। अब उसकी आपराधिक प्रवृत्ति और नशे के कारोबार में सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने उसे 02 वर्षों के लिए निरुद्ध किया है।
पुलिस का अभियान
सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह के कुशल नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से “ऑपरेशन सवेरा” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम के निर्देशन और कांधला थाना पुलिस की सतर्कता से यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त जितेंद्र उर्फ जीतू कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं –
मु0अ0सं0 305/2012 धारा 307 भादवि थाना कांधला जनपद शामली।
मु0अ0सं0 133/2016 धारा 147/148/149/364/302/201/34 भादवि थाना आदर्श मंडी जनपद शामली।
मु0अ0सं0 362/2020 धारा 188/269/270/271 भादवि थाना कांधला जनपद शामली।
मु0अ0सं0 487/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कांधला जनपद शामली।
मु0अ0सं0 55/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम थाना कोतवाली शामली।
इतिहास से स्पष्ट है कि अभियुक्त लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों और नशे के कारोबार में सक्रिय रहा है।
पुलिस की अपील
शामली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस जंग में सहयोग करें और अपने आसपास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने कहा –
“नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर बढ़ते हुए हम सब मिलकर जनपद शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।”
अभियान का असर
“ऑपरेशन सवेरा” के चलते नशे के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और भारी मात्रा में नशा व प्रतिबंधित दवाएँ बरामद की हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक जनपद पूरी तरह नशामुक्त नहीं हो जाता, तब तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
✍ रिपोर्ट : एलिक सिंह
संपादक – समृद्ध भारत समाचार / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍 उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083