
चौकीटांड़ में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा उपलब्ध कराए गए श्रीराम लहंगे का वितरण।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र अंतर्गत किचटो पंचायत स्थित चौकीटांड में पिपरवार भाजपा मंडल के किचटो शक्ति केंद्र अंतर्गत सोमवार को हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल द्वारा उपलब्ध कराए गए श्रीराम लहंगे का वितरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह लहंगा ईश्वर टाना भगत की सुपुत्री पार्वती कुजूर को प्रदान किया गया। इस लहंगा वितरण कार्यक्रम में पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा, पिपरवार सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल, शक्ति केंद्र प्रमुख राघवेंद्र कुमार एवं शक्ति केंद्र प्रभारी अरुण सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सांसद मनीष जायसवाल के प्रति आभार जताया और कहा कि यह एक सराहनीय एवं नेक कार्य है, जिससे समाज के जरूरतमंद वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद के द्वारा किए गए सामाजिक सेवा कार्य के प्रति आभार जताया । वही कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सांसद को बधाई देते हुए कहा ऐसे कार्यों से आम जनता में सकारात्मक संदेश जाता है और जरूरतमंद परिवारों को मदद मिलती है। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया और जनकल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा की गई।