
वन विभाग की चीफ कॅन्सरवेटर ऑफ़ फारेस्ट (सीसीएफ) बरेली की टीम ने बिल्सी के रंजना हॉस्पिटल से गांधी पार्क तक काटे गए पेडो की शिकायत पर मारा छापा
बिल्सी:-अरिहंत वृक्षारोपण समिति की ओर से समिति के सदस्य द्वारा मुख्य वन संरक्षक रुहेलखंड जॉन बरेली से लिखित रूप से शिकायत की गई थी जिसके तहत आज उनकी उडन दस्ता टीम ने बिल्सी के रंजना हॉस्पिटल से गांधी पार्क तक नगर पालिका द्वारा काटे गए पेड़ों की गहनता से जांच की ,जांच रिपोर्ट में 45 पेड़ काटने की हुई पुष्टि हुई जबकि गूगल मैप के माध्यम से पेडो के कटान की संख्या 70 से भी अधिक है ,जांच रिपोर्ट मुख्य वन संरक्षक को सौंपी जाएगी ।टीम ने भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कालेज के पास 2 अवैध रूप से रोड किनारे यूकेलिप्टस के पेडो के कटान की पुष्टि भी की इसके बाद टीम सहसवान रेंज के ग्राम नगला भिंड में 6 हरे भरे रोड किनारे यूकेलिप्टस के पेडो के कटान की जांच के लिए निकल गयी उड़न दस्ता टीम के आते ही वन माफियाओं में हड़कंप मच गया सभी रेंज की सीमा से भाग खड़े हुए ।उड़न दस्ता प्रभारी,
रमाकांत सक्सेना ने बताया कि दोषियों को किसी भी हाल में वख्सा नही जाएगा व कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी उनकी टीम मे डिप्टी रेंजर
मनोज कुमार के साथ साथ
डिप्टी रेंजर अजीत सक्सेना भी शामिल रहे । अरिहंत वृक्षारोपण समिति के संरक्षक मृगांक जैन ने कहा कि हरे पेडो का क्षेत्र में कटान नही होने दिया जाएगा शिकायत लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजी जाएगी समिति के संस्थापक प्रशान्त जैन,देव ठाकुर,अनुज वार्ष्णेय ,वंश गोस्वामी आदि मौजूद रहे ।
जिला संवाददाता विवेक चौहान