A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

*इन्दौर हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी 23 दिन मे नही हुई कोई विवेचना* *सीएम राईज स्कुल की शिक्षिका रजनी मालवीय के विरूध्द 7 दिवस मे जांच करने की रखी मांग* *युवक कांग्रेस, एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा एसडीएम एवं एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन*

संवाददाता  *संतोष (सेन) सोलंकी सरदारपुर/

सीएम राईज स्कुल सरदारपुर की शिक्षिका रजनी मालवीय द्वारा कक्षा 12वी के विद्यार्थियो से अवैध वसुली कर स्वयं के बैंक खातो मे फोनपे के माध्यम से राशि जमा करवाने के मामले मे युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई छात्र संगठन सरदारपुर द्वारा मंगलवार को राजस्व अनुविभागीय अधिकारी आशा परमार एवं पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के रीडर विमल त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर 7 दिवस मे जांच करने की मांग रखी। ज्ञापन मे बताया गया है कि उच्च न्यायालय इन्दौर के दिनांक 17.05.2025 के आदेश अनुसार प्रकरण क्रमांक WP/17350/2025 के अनुसार शिक्षिका रजनी मालवीय पर अवैध वसुली के संबंध मे जांच कर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए है जिसमे दिनांक 8 जून 2025 को संबंधित थाना सरदारपुर पर आदेश की प्रतिलिपी प्रस्तुत की गई थी किन्तु 23 दिन बाद भी विद्यार्थियो से अवैध वसुली करने वाली शिक्षिका रजनी मालवीय के विरूध्द प्रकरण मे जांच नही की जा रही हैं। युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा मांग की गई है कि प्रकरण की जांच थाना प्रभारी सरदारपुर रोहित कछावा द्वारा स्वयं की जाए जिससे निष्पक्ष जांच हो सके। साथ ही शिक्षिका रजनी मालवीय की सीएम राईज स्कुल मे जिस दिनांक से पदस्थ है उस दिनांक से आज दिनांक तक के बैंक खाते की भी जांच की जाए। ज्ञापन का वाचन युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चोधरी ने किया, इस दौरान अनिल नर्वे, अमृत मारू, चेतन जाट, शिवांग ग्रेवाल, परवेज लोदी, रवि जाट, अरविन्द जाट, लखन परमार, सुनील कटारा आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!