A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच, मुफ़्त में दी गई दवा

शाहगंज जौनपुर
डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर लायंस क्लब शाहगंज स्टार के तत्वावधान में सोमवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लायन डॉ. तारिक़ शैख़ एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सैय्यदा हुमेरा बानो की देखरेख में सिटी नर्सिंग होम, हुमेरा टॉवर, आज़मी नगर मेन रोड, शाहगंज में सम्पन्न हुआ।

शिविर में करीब 100 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई तथा उन्हें पांच दिन की मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं। सिटी नर्सिंग होम की निदेशक डॉ. हुमेरा बानो ने बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियों को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि बाहर के खुले भोजन से परहेज़ करें। दस्त, उल्टी, बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

कार्यक्रम में लायन सुरेन्द्र तिवारी, समद हाशमी, डॉ. तारिक अहिरौला, अब्दुल्लाह खान (फूलपुर), पीर मोहम्मद (भाजपा नेता) सहित सिटी नर्सिंग होम के समस्त स्टाफ ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

लायंस क्लब की इस पहल की क्षेत्रीय नागरिकों एवं मरीजों ने सराहना की और इसे जनहित में सराहनीय कदम बताया।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!