प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, लखीमपुर खीरी- बाराबंकी में बना रिकॉर्ड कल 43 जिलों के लिए अलर्ट
लखनऊ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से मंगलवार और बुधवार के दौरान दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड इलाकों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक लखीमपुर खीरी में 212 मिलीमीटर तो वहीं बाराबंकी में 165 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बुधवार के लिए बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, हमीरपुर, महोबा, झांसी समेत मध्य व दक्षिणी यूपी और विंध्य क्षेत्र में भी भारी बारिश की चेतावनी है। साथ ही 43 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।