A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने जारी किया संयुक्त निर्देश

 

6 जुलाई की सुबह 6:00 बजे से 7 जुलाई की सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष

सभी थाना व ओपी में तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी

0326-2311217, 0326 – 2311807, डायल 112, 118 व 100 है जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर

मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार तथा प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी किया है जिसमे जिले को कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी जोन में बांटा गया है।

 

सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। साथ ही सभी थाना क्षेत्र में पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम भी मौजूद रहेगी।

 

पुलिस की विशेष टीम सोशल मीडिया के व्हाट्सअप, फेसबुक, एक्स (ट्वीटर), इंस्टाग्राम समेत अन्य सभी प्लेटफार्म पर सतत निगरानी रख रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!