A2Z सभी खबर सभी जिले की

वाराणसी मर्डर : वाराणसी में छात्रा की हत्या, संदिग्ध हालात में मिला शव.

वाराणसी मर्डर : वाराणसी में छात्रा की हत्या, संदिग्ध हालात में मिला शव.

 

वाराणसी में एक छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित मिर्जामुराद की है जहां 22 वर्षीय छात्रा की हत्या की गई है। थाना मिर्जामुराद के रूपापुर स्थित ढाबे के पीछे एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का शव मिला है।

 

थाना मिर्ज़मुराद मेहंदीगंज निवासी 22 वर्षीय अल्का बिंद M.Sc की छात्रा थी और बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को सुबह 9:30 बजे कॉलेज के लिए छात्रा घर से निकली थी और उसके बाद घर नहीं लौटी। सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग में हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। छात्रा के परिजनों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

 

ढाबा संचालक, ढाबा मैनेजर और एक अज्ञात सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

घटना के बाद इलाके में काफी आक्रोश है। हाईवे पर शव रखकर परिजनों ने जमकर किया हंगामा किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना के बारे में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जांच और न्याय की मांग की है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक इस मामले का वाराणसी पुलिस खुलासा कर सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!