
डीडवाना-कुचामन जिले के लोगो ने कहा- जरूरतमंदों को मिले मुफ्त राशन
राजस्थान मे 22 लाख 32 हजार व्यक्तियों ने खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ का किया परित्याग,
डीडवाना-कुचामन
राजस्थान में चल रहे गिव अप अभियान ने सामाजिक जागरूकता और आर्थिक उन्नति की एक और प्रेरणादायक तस्वीर पेश की है। राजस्थान प्रदेश में 22 लाख 32 हजार लोगो ने खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ स्वेच्छा से त्याग कर एक मिशाल पेश कर यह साबित कर दिया कि जब जीवन में समृद्धि आती है तो वे सरकारी सहायता को जरूरतमंदों के लिए छोडने को तैयार है। 1 नवम्बर 2024 से प्रारम्भ गीव अप अभियान के तहत प्रदेशभर में 22 लाख 32 हजार लोगो ने राशन सुविधा को त्याग किया जिससे प्रदेश की सरकार पर 409. 39 करोड. का वित्तीय भार कम हुआ है।
डीडवाना – कुचामन के रसद अधिकारी उपेन्द्र ढाका ने बताया कि गिव अप योजनान्तर्गत डीडवाना-कुचामन जिले ने इस अभियान में अच्छा योगदान दिया है यहाँ गिव -अप अभियान के तहत 60427 व ई- केवाईसी से 54,066 अपात्र लोगो के नाम नाम हटाये जा चुके है।