A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेश

आगरा में ब्रेकिंग न्यूज ् आगरा कमिश्नरेट के बावजूद जुआरियों और सटोरियों धड़ल्ले से चल रहे है, अवेध धंधे।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

 

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

्आगरा ब्रेकिंग न्यूज,,,,,,,,

्आगरा कमिश्नररेट होने के बावजूद जुआरियों और सटोरियों का धड़ल्ले से चल रहे है अवैध धंधे ।

संटोरियो और जुआरी हो रहे हैं मस्त पहले ही पहुंच जाती है सूचना जिससे पुलिस की पूरी तैयारी हो जाती है पस्त ।

लाखों रुपए की होती है हर रोज खाई बाड़ी ।

सट्टे और जूए से कई परिवार हो चुके हैं बर्बाद और कई परिवार हो रहे हैं बर्बाद परंतु नामचीन सटोरियों और जुआरियो को नहीं पड़ता कोई फर्क ।

सटोरियों में नहीं है पुलिस का कोई खौफ ।

कुछ माह पहले आगरा कमिश्नर जे रविंदर गौड ने जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ चलाया था अभियान ।

जिसमें कई जुआरियो और सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही कर भेजा था जेल ।

जेल से आने के बाद फिर हुए सक्रिय ।

सटोरिये फिर हुए एक्टिव

थाना रकाबगंज क्षेत्र का रहने वाला बॉबी चलाता है बड़ी गद्दी हर दिन होता है लाखों रुपए का लेनदेन खाई बड़ी का बड़ा बादशाह बना बॉबी ।

बॉबी के साथ टीकम ,प्रेम ,अनुज, विशाल ,भंडारी ,बजरंग ,बाबा यह सब मिलकर पूरी टीम करती है सट्टे का अवैध कारोबार ।

गडी भदोरिया महल के पास कुछ समय पहले सटोरियों पर हुई थी कार्यवाही छुटने के बाद ही सभी लोग हुए सक्रिय सफेद पोस् आकाओ का मिल रहा है संरक्षण हौसले पूरी तरह है बुलंद ।

बालूगंज नई बस्ती टंकी के पीछे पदम की चलती है ।

चर्चित नाम अनिल उर्फ पंजू , सुनील ,पंकज चूहा , इंद्रजीत , बिन्नी ,अज्जू लंगड़ा , विनोद जी , टोनी सिंधी , गब्बर अब्बासी , राजू वेद ,अमित गुप्ता उर्फ रानू ,अंकित अग्रवाल , और उसका भाई कमलू सिर की मंडी जगदीशपुरा पुलिया के पास सतीश पृथ्वीनाथ चौकी का बद्रीनाथ , बंटी यादव बैनारा, निखिल अग्रवाल , अंकित जिसकी माशूक के यहां पहुंची थी पुलिस जैसे बड़े जुआरी धड़ल्ले से कर रहे हैं अवैध कारोबार ।

मास्टरमाइंड सटोरियों और जुआरियो ने पांच सितारा होटलों को बनाया जुए , सट्टे और डांस का अड्डा ।

अदर स्टेट के बड़े जुआरियो के आधार कार्ड पर होटल में अलग-अलग रूम लेकर होता है पूरा खेल क्योंकि पांच सितारा होटल में बिना शिकायत के पुलिस नहीं कर सकती है होटल में एंट्री मास्टरमाइंडों ने पोस् कॉलोनी के घरों और बड़े बाजारों में बड़ी दुकानों को बना रखा है जूए और सट्टे का अड्डा ।

थाना सिकंदरा क्षेत्र में जुआरियो पर हुई कार्यवाही में संपत्ति जब्तीकरण की आखिरकार क्यों नहीं हो रही है कार्यवाही ।

पूर्व में रहे पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड की कार्यवाही से संटोरियो और जुआरियो ने थाने परिसर में जुआ और सट्टे न करने की खाई थी कसमें बावजूद उसके सभी लोग अपने पुराने डर्रे पर अवेध जूए और सट्टे का कारोबार कर रहे हैं ।

इन सभी सटोरियों और जुआरियो का पुराना इतिहास निकाल कर अभी तक जो भी इन सभी ने संपत्ति अर्जित की है अगर उसकी पूछताछ की जाए तो हो जाएगा दूध का दूध पानी का पानी कि आखिरकार इतनी संपत्ति इन सभी पर आई कहां से ।

आगरा पुलिस द्वारा खुले में शराब पीने वालों पर हर दिन चल रहा है अभियान क्या आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार जुआरियो और सटोरियों के खिलाफ भी चलाएंगे अभियान ।

बड़ा सवाल आखिरकार चर्चित सटोरियों और जुआरियो पर आगरा पुलिस इन सभी का पुराना इतिहास निकाल कर सख्त से सख्त करेगी कार्यवाही ।

जो सफेद पोस् देते हैं इन्हें संरक्षण उनके खिलाफ भी होनी चाहिए बड़ी कार्यवाही तब जाकर सटोरियों और जुआरियो के हौसले होंगे पस्त ।

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्‌

Back to top button
error: Content is protected !!